अलीगढ़ हत्याकांड : तीसरा आरोपी गिरफ्तार, हत्यारों का केस नहीं लड़ेंगे वकील

अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की की बीभत्स हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी पहले से गिरफ्तार जाहिद का भाई मेंहदी है। इसपर भी हत्या में शामिल होने का आरोप लगा है।
बच्ची की हत्या के मामले में अलीगढ़ बार एसोसिएशन के महासचिव अनूप कौशिक ने कहा कि हम बच्ची के परिवार के साथ खड़े हैं। साथ ही उन्होने कहा कि आरोपी के पक्ष से कोई भी वकील अदालत में पेश नहीं होगा। बाहर से वकील को मुकदमा लड़ने की अनुमति नही दी जाएगी।
Anoop Kaushik,General Secretary, Aligarh Bar Association: We stand with the family of 2.5-year-old girl who was murdered in Tappal & no advocate will appear in Court for the accused. Advocate from outside will not be allowed to fight the case. We will fight for the child. pic.twitter.com/cwuiaQvwbz
— ANI UP (@ANINewsUP) June 8, 2019
2 जून को जब बच्ची की लाश मिली थी तो लोगों ने मेंहदी को पकड़कर पिटाई कर दी थी जिसके बाद वह घर से फरार हो गया था। जिसे शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया। मेंहदी से पहले दो आरोपियों जाहिद और असलम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या महज 10 हजार रुपए के लिए कर दी गई। बच्ची के पिता ने आरोपियों से 10 हजार रुपए उधार लिए थे जो वापस नहीं कर पाए इस बात को लेकर आरोपियों और बच्ची के पिता के बीच विवाद हो गया।
विवाद के बाद जाहिद और असलम ने बदला लेने के लिए ढाई साल की मासूम बच्ची को निशाना बनाया और बेरहमी से हत्या कर दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दिल दहला देने वाली बाते सामने आई हैं। बच्ची के शरीर में एक किडनी नहीं मिली। दाहिना हाथ शरीर से अलग था।
डॉ. केके शर्मा ने बताया कि उसका नाक और माथा जोड़ने वाली हड्डी टूटी थी। एक पैर में फ्रैक्चर था। जिसके चलते बच्ची की मौत सदमें में हो गई। देश में इस घटना को लेकर माहौल गर्माया है। लोग आरोपियों की फांसी का मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों पर एनएसए लगा दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS