अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी खाली कराने पहुंची पुलिस पर पथराव, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी खाली कराने पहुंची पुलिस पर पथराव, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान
X
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों ने प्रदर्शन कर पुलिस पर पथराव किया है। विश्वविद्यालय के 5 जनवरी तक शीतकालीन छुट्टी करने पर पुलिस ने कैंपस को खाली कराया है। एएमयू के हालात पर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ नजर रख रहे हैं।

अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) को खाली कराने पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन के निर्देश पर पुलिस कैंपस और छात्रावास को खाली करा रही थी। इस दौरान छात्रों के उग्र होने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को हटाया है।

जामिया मिलिया इस्लामिया की घटना के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों में अफवाह फैल गई। जिसके बाद देर रात में ही छात्र जुटने शुरू हो गए। जिसकी जानकारी कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को दी। साथ ही तत्काल तौर पर यूनिवर्सिटी की शीतकालीन छुट्टियां घोषित कर दी गईं।

जिसके बाद यूनिवर्सिटी कैंपस और छात्रावास को खाली कराने पुलिस पहुंची। पुलिस को देखने के बाद छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया। प्रदर्शन उग्र होने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। इस दौरान 16 से 17 पुलिस कर्मियों को चोटें आयी हैं। पुलिस ने छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उत्तर प्रदेश डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हालात अब नियंत्रण में हैं। विश्वविद्यालय को खाली कराया जा रहा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी परिसर के बाहर प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान ले लिया है। मुख्यमंत्री ने डीजीपी ओपी सिंह से हालात की जानकारी ली है। साथ ही प्रदर्शन रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश में इंटरनेट सेवा बंद की गई

उत्तर प्रदेश में हालात काबू करने के लिए इंटरनेट सेवा पर बैन लगा दिया गया है। मेरठ के बाद सहारनपुर में भी इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इसके अलावा अलीगढ़ में भी इंटरनेट पर बैन लगाया गया है। यूपी प्रशासन का कहना है कि हालात के सामान्य होने पर इंटरनेट सेवा बहाल की जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story