एंबुलेंस चालक ने किया भेदभाव, गर्भवती महिला को बीच सड़क पर उतारा

एंबुलेंस चालक ने किया भेदभाव, गर्भवती महिला को बीच सड़क पर उतारा
X
उत्तर प्रदेश में एक गर्भवती महिला की जाति के बारे में पता चलने पर एंबुलेंस चालक ने बीच सड़क पर छोड़ कर चला गया। यह घटना निगोही गांव की है।

उत्तर प्रदेश में जाति भेदभाव करने का मामला सामने आया है। जहां एक एंबुलेंस चालक ने गर्भवती महिला से जाति पूछकर बीच सड़क पर उतार कर चला गया। एंबुलेंस चालक को कुछ दूर जाने के बाद महिला की जाति के बारे में पता चला, जिसके बाद अपनी इंसानियत को खत्म कर जाति के नाम पर छोड़ कर चला गया।

ये भी नहीं देखा कि यह महिला अकेले नहीं, बल्कि उसके कोख में पल रहा एक बच्चा भी साथ है। बाद में अन्य लोगों ने किसी प्राइवेट वाहन को बुलाकर महिला को अस्पताल तक पहुंचाया। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई थी। जिसके लिए परिजनों ने 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस बुला ली।

एंबुलेंस चालक भी तत्काल ढकिया तिवारी गांव पहुंच गया। एंबुलेंस चालक महिला को गाड़ी में बैठाने से पहले मरीज का नाम- पता पूछा। उसके बाद महिला को गाड़ी में बिठा लिया। कुछ दूर चलने के बाद जैसे ही चालक को महिला के जाति के बारे में पता चला, उन्होनें तुरंत महिला को नीचे उतार दिया। परिजनों के काफी समझाने के बाद भी चालक एक नहीं सुनी। महिला परिजनों ने सीएमओ को फोन कर पूरी घटना बताई। सीएमओ ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Tags

Next Story