सीएम योगी का ऐलान, अनंतनाग हमले में शहीद जवानों को 25 लाख व परिवार के एक सदस्य को नौकरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले राज्य के दो सीआरपीएफ जवानों के परिजनों को 25 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है।
UP CM Yogi Adityanath announces Rs 25 lakh and a govt job to the kin of the two CRPF personnel from the state who lost their lives in Anantnag terror attack yesterday. (File pic) pic.twitter.com/BBnucvNuma
— ANI UP (@ANINewsUP) 13 June 2019
पांच शहीद जवानों में दो सीआरपीएफ जवान उत्तर प्रदेश के भी थे। शामली से सतेंद्र कुमार और गाजीपुर जिले के महेश कुशवाहा इस हमले में शहीद हुए। सीएम योगी ने हमले के बाद ट्वीट कर लिया, शहीद सतेंद्र कुमार और महेश कुशवाहा को विनम्र श्रद्धांजलि। ईश्वर से प्रार्थना है कि भारत मां के इन सच्चे सपूतों की आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस दुख से उबरने की शक्ति।
सीएम योगी ने दोनों शहीद परिवारों को 25 लाख की आर्थिक मदद, सरकारी नौकरी के अलावा गृह जनपद में एक सड़क का नामकरण भी इनके नाम पर करवाने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पूरा प्रदेश और देश भारत माता के इन सपूतों के साथ खड़ा है।
बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ के काफिले पर बाइक सवार आतंकियों ने हमला कर दिया था जिसमें सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए। सीआरपीएफ ने एक आतंकी को मार गिराया था। सुरक्षा बलों का मानना है कि यह हमला जैश-ए-मोहम्मद ने किया है। पर हमले की जिम्मेदारी अल-उमर-मुजाहिदीन नाम के एक संगठन ने ली है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS