राम मंदिर बनाने का कार्य कभी भी हो सकता है शुरू, अयोध्या के कमीश्नर से इस कारण मिले वीएचपी नेता

राम मंदिर बनाने का कार्य कभी भी हो सकता है शुरू, अयोध्या के कमीश्नर से इस कारण मिले वीएचपी नेता
X
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर हलचल तेज हो गई है। विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के नेताओं ने अयोध्या कमिश्नर के साथ बैठक की है।

अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राम मंदिर निर्माण को लेकर कार्य शुरू हो गया है। राम मंदिर का निर्माण कभी भी शुरू किया जा सकता है। विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं ने शनिवार को अयोध्या कमिश्नर से मुलाकात की है।

मालूम हो कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला 9 नवंबर को आया था। जिसके बाद अब लिखित आदेश भी आ गए हैं। जिन्हें विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं ने अयोध्या कमिश्नर मनोज मिश्रा को दिया है। ताकि वहां पर निर्माण कार्य शुरू करने से पहले की औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं। सूत्रों के मुताबिक अयोध्या कमिश्नर से मामले से जुड़े वकील भी मिले हैं। उनकी तरफ से ही मनोज मिश्रा को आदेश की प्रति दी गई है। इस दौरान एसएसपी आशीष तिवारी भी मौजूद रहे। उन्हें भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जुड़ी जानकारी दी गई है।

वकीलों को किया गया सम्मानित

मामले से जुड़े वकीलों को सम्मानित किया गया है। रामलला विराजमान के वकील और उनके परिवारिक सदस्यों को कारसेवक पुरम से सम्मानित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से सम्मानित किया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story