राम जन्मभूमि विवाद : यूपी के सभी स्कूल 9 से 11 नवंबर तक बंद, सोशल मीडिया पर खास नजर

शनिवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या भूमि विवाद को लेकर फैसला आएगा। फैसले के पहले यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, और प्रशिक्षण केंद्रों को 9 नवंबर से 11 नवंबर तक बंद रखने का निर्देश दिया है। शांति व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रदेश में 40 अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।
Uttar Pradesh: All schools, colleges, educational institutions and training centres to remain closed from 9th November to 11th November. pic.twitter.com/MVYuvF8IZJ
— ANI (@ANI) November 8, 2019
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट मे लगातार 40 दिन इस मामले की सुनवाई चली, दोनों पक्षों ने अपना-अपना पक्ष रखा। 165 घंटे तक चली सुनवाई में कई बार ऐसे मौके आए जब कोर्ट में माहौल कुछ ज्यादा ही गर्म हो गया पर न्यायधीशों ने हस्तक्षेप करके माहौल को बेहतर बनाया।
पुलिस की विशेष टीमें सोशल मीडिया पर नजर लगाए हुए हैं। किसी भी तरह के भड़काऊ मैसेज को भेजने या शेयर करने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों से भड़ाकऊ मैसेज से बचने की अपील की है।
सभी जिलों के पुलिस उपायुक्तों और थाना प्रभारियों को संवदेनशील इलाकों में पुलिस की उपस्थिति और गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। पुलिस द्वारा जारी एक परामर्श के मुताबिक पर्याप्त संख्या में बलों को तैनात किया जा रहा है और विभाग को गृह मंत्रालय से अतिरिक्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की सहायता भी मिलेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS