आयुष्मान योजना के नाम पर हो रही है ठगी, नौकरी का फर्जी विज्ञापन देकर वसूले जा रहे पैसे

आयुष्मान योजना के नाम पर हो रही है ठगी, नौकरी का फर्जी विज्ञापन देकर वसूले जा रहे पैसे
X
केंद्र सरकार (Central Government) की गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान किए जाने के लिए लाई गई आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) का ठगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। पैसे ठगने की लिए आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) के तहत कई पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आवेदन का फर्जी विज्ञापन (Fake Advertisement For Job) निकाला गया है।

केंद्र सरकार की गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए लाई गई योजना आयुष्मान भारत (Central Government Scheme Ayushman Bharat) का इस्तेमाल ठगों द्वारा पैसे वसूलने के लिए किया जा रहा है। इस योजना से लाभ के नाम पर पहले भी गरीबों को ठगा जा चुका है। अब ठगों नें लोगों को चूना लगाने का नया तरीका निकाला है। लोगों के ठगने के लिए आयुष्मान भारत में नौकरी का फर्जी विज्ञापन (Fake Job Advertisement In Ayushman Bharat) दिया जा रहा है और उनसे पैसे वसूले जा रहे हैं।

आयुष्मान योजना के अंतर्गत डॉक्टर, एएनएम, जीएनएम, नर्स आदि पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाले गए हैं। दरअसल ये कोई भर्ती नहीं बल्कि ठगी के लिए निकाले गए विज्ञापन हैं। यह विज्ञापन www.ayushmanyojna.org नाम की एक फर्जी वेबसाइट पर आयुष्मान योजना के तहत डॉक्टर, एनएनएम, जीएनएम, नर्स, फर्मेसिस्ट, लैब सहायक, वर्ड ब्वॉय, अकाउंटेंट, आयुष्मान मित्र की 2019 में परीक्षा के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

विज्ञापन में आवेदन से लेकर परीक्षा की तिथि का भी उल्लेख किया गया है। जब स्वास्थ्य विभाग इस फर्जी विज्ञापन की जानकारी हुई तो अधिकारी हैरान हो गए। प्रशासन तक मामला पहुंचने पर प्रमुख सचिव ने सभी डीएम को आदेश जारी कर स्वास्थ्य विभाग के जरिए लोगों को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए प्रचार प्रसार के निर्देश दिए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story