Resort Humsafar: आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, रिसॉर्ट की दीवार पर चला सरकारी बुलडोजर

Resort Humsafar: आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, रिसॉर्ट की दीवार पर चला सरकारी बुलडोजर
X
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। रामपुर में खान के लक्जरी रिसॉर्ट 'हमसफर' पर प्रशासन को बुलडोजर चल गया है।

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। रामपुर में खान के लक्जरी रिसॉर्ट 'हमसफर' पर प्रशासन को बुलडोजर चल गया है।

एएनआई के मुताबिक, यूपी के रामपुर में जिला प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के अवैध निर्माण को लेकर एक रिसॉर्ट की दीवार को गिरा दिया है।

यूपी सिंचाई विभाग ने खान को एक नोटिस दिया था। जिसमें कहा गया था कि उनका लक्जरी रिसॉर्ट राज्य सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर बनाया गया है। यह रिसॉर्ट एक हजार गज तक फैला हुआ है।

प्रशासन ने कहा कि रिसॉर्ट में सरकारी जमीन पर बना बताया है और अनियमितताओं के आरोप भी लगाए गए हैं। इससे पहले आजम के बेटे अबदुल्ला के खिलाफ प्रवर्तन विभाग (ईडी) ने पूछताछ की थी।

मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के खाते में विदेश से दान से संबंधित कथित धन शोधन आरोपों में पूछताछ की तो वहीं जौहर में किताबों की चोरी का आरोप भी लगा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story