उत्तर प्रदेश: आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस की छापेमारी, किताबें चोरी के आरोप में 4 हिरासत में

उत्तर प्रदेश: आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस की छापेमारी, किताबें चोरी के आरोप में 4 हिरासत में
X
उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान एक और मुसीबत में फंस गए हैं। मंगलवार को आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस ने छापे मारी की है।

उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान एक और मुसीबत में फंस गए हैं। मंगलवार को आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस ने छापे मारी की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने 9 हजार किताबें चुराने के आरोप में यह छापेमारी की है। यह वो किताबें हैं जो मदरसा आलिया की नौ हजार किताबें चोरी हुई थीं। आजम की यूनिवर्सिटी पर चुराने का आरोप है और इन किताबों के बारे में लाइब्रेरी में कोई जानकारी नहीं थी। इस मामले में पुलिस ने 4 को गिरप्फार किया है।

इससे पहले आजम खान पर संसद में महिला विरोधी टिप्पणी करने पर मांफी मांगनी पड़ी थी। लोकसभा में सदन की कार्रवाई के दौरान उन्होंने स्पीकर की चेयर पर बैठीं भाजपा सांसद रमा देवी पर टिप्पणी की थी। जिसका सदन में जमकर विरोध हुआ।

आखिरकार स्पीकर ओम बिरला के कहने पर आमज खान को दो बार सदन में मांफी मांगनी पड़ी थी। वहीं आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। जिसमें उनकी उम्र को लेकर गलत जानकारी दी गई है। अब्दुल्ला ने पासपोर्ट के लिए जो ऐज सर्टिफिकेट दिया थो वोल सही नहीं था। अब इस मामले की जांच हो रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story