आखिर आजम खान ने क्यों कहाः तुम्हारा स्थान कब्रिस्तान या पाकिस्तान..

कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन की ओर से कथित तौर पर भाजपा के दुकानदारों का बहिष्कार करने को कहा गया। इस पर सपा नेता आजम खान ने कहा कि यह दुःख की बात है कि ऐसी स्थिति पैदा हुई। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? इसकी शुरूआत किसने की थी? हम वापस आ गए (भारत में), हमारे पूर्वज वापस आ गए।
Azam Khan, SP on SP MLA from Kairana, Nahid Hasan allegedly asking the people of the area to boycott BJP shopkeepers: It is sad that such situation arose. Who is responsible for it? Who had started this? We stayed back (in India), our ancestors stayed back. (1/2) pic.twitter.com/GlfH2UItzW
— ANI (@ANI) July 22, 2019
उन्होंने कहा कि बापू (महात्मा गांधी), मौलाना आज़ाद, सरदार पटेल, नेहरू जी ने हमें यहीं रहने के लिए कहा। भागते हुए मुसलमान रूक गए थे। बापू ने हमें भरोसा दिलाया था कि यह राष्ट्र उतना ही हमारा है जितना किसी और का। लेकिन किस तरह का ट्रीटमेंट किया जा रहा है? तुम्हारा स्थान कब्रिस्तान या पाकिस्तान।
Azam Khan, SP MP: Bapu, Maulana Azad, Sardar Patel, Nehru ji asked us to stay back.Bhaagte huye Musalman ruk gaye they. Bapu had assured us that this nation as much ours as it is anyone else's. But what's the treatment being meted out? 'Tumhara sthaan kabristan ya Pakistan'.(2/2) https://t.co/FrGEZ55TBa
— ANI (@ANI) July 22, 2019
बता दें कि सपा विधायक नाहिद हसन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से भाजपा के दुकानदारों से सामन न लेने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में विधायतक कहते हैं कि हम सामान खरीदते हैं तो इन भाजपाइयों की दुकान चलती है और उनका घर चलता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS