तीस लाख का जुर्माना भरने के बाद हुआ आजम खान की पत्नी का विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन

उत्तर प्रदेश विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव (Uttar Pradesh Assembly By Polls) होने वाले हैं। विधानसभा उपचुनाव (Assembly By Elections) के लिए समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान (MP Azam Khan) की पत्नी तजीन फातिमा (Tazeen Fatma) नें भी नामांकन पर्चा (Nomination) दाखिल किया है। 80 से अधिक मुकदमे दायर होने के बाद से आजम खान ने रामपुर से दूरी बना ली थी लेकिन पत्नि के नामांकन के लिए सांसद आजम खान भी रामपुर पहुंचे।
लेकिन तजीन फातिमा को नामांकन से पहले 30 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आजम खान के बेटे के नाम पर रामपुर में हमसफर रिसॉर्ट (Humsafar Resort) खोला हुआ है। बिजली विभाग ने हमसफर रिसॉर्ट में बिजली चोरी के लिए तजीन फातिमा पर जुर्माना लगाया था। जिस कारण उपचुनाव में नामांकन के लिए उन्हें बिजली विभाग की एनओसी (NOC) पेश करने की जरूरत थी। बिजली विभाग से एनओसी लेने के लिए तजीन फातिमा को 30 लाख जुर्माने की रकम का भुगतान करना पड़ा।
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करने के दौरान तजीन फातिमा ने बताया कि वे मौजूदा समय में राज्य सभा सांसद हैं और उनका कार्यकाल अभी एक वर्ष का बचा हुआ है। लेकिन पिछले कुछ महीनों में सपा और आजम खान के समर्थकों पर जो जुल्म हुआ है उसका जवाब देने के लिए ही वे विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं। उनका कहना है कि उनके बेटे और उनके पति पर झूठे मुकदमे हुए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS