गौ हत्यारे के समर्थन में कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया का धरना-प्रदर्शन, आचार संहिता का किया उल्लंघन

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) के जैदपुर (Zaidpur) इलाके में कांग्रेस नेता पीएल पुनिया (PL Punia) ने पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन (Protest) किया है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने एक मुस्लिम युवक को थर्ड डिग्री टॉर्चर (Third Degree Torture) दिया है। उनका कहना है कि पुलिस युवक को गौ हत्या (Cow Slaughter) के शक में गिरफ्तार कर थाने लाई थी। जिसके बाद उसे बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया है। राज्यसभा सांसद की मांग है कि दोषी पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज किया जाए।
Barabanki: Congress leader PL Punia stages protest outside police station against allegedly giving third degree to Muslim youth in suspicion of cow slaughter by police. ADM says,"We received an application for inquiry following which we have sent the accused for medical tests". pic.twitter.com/D7SmHXGMXy
— ANI UP (@ANINewsUP) October 10, 2019
गोकशी की शिकायत के आरोपी युवक का नाम शाकिर है और वह टेरा गांव का निवासी है। शाकिर के छोटे भाई पीएल पुनिया से मिलकर बताया है कि शाकिर बेकसूर है और उनसे मदद की मांग की है। इस मामले में पीएल पुनिया ने देर रात थाने पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक अमरेश सिंह बघेल से बात की। पीएल पुनिया का कहना है कि गिरफ्तार किया गया युवक बेकसूर है और उसे विपक्षियों द्वारा उसे फंसाने की साजिश की गई है। सांसद पुनिया ने कहा है कि जब तक दोषी पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज नहीं होता उनका धरना जारी रहेगा।
इस मामले में बाराबंकी के अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि शाकिर नाम के एक आरोपी को पुलिस ने गोकशी के आरोप में हिरासत में लिया है। सांसद पुनिया उसे बेकसूर बता रहे हैं। पूरे मामले में गंभीरता से जांच कराई जा रही है। आरोपी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि आचार संहिता लागू होने के बाद इतनी संख्या में लोगों का इकट्ठा होना निषेध होता है। इस मामले में प्रशासन कार्रवाई करेगा। बता दें उत्तर प्रदेश की 12 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। जिस वजह से बाराबंकी में आचार संहिता लागू है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS