रवि किशन का आजम पर वार, कहा- जयाप्रदा चुनाव लड़ने के लिए रामपुर आई हैं, आप उन पर ऐसी टिप्पणी करेंगे?

रवि किशन का आजम पर वार, कहा- जयाप्रदा चुनाव लड़ने के लिए रामपुर आई हैं, आप उन पर ऐसी टिप्पणी करेंगे?
X
रवि किशन ने कहा कि महिलाओं पर क्या अपमानजनक टिप्पणी की जा रही है। जयाप्रदा हमारी इंडस्ट्री में सीनियर हैं, हम उनका बहुत सम्मान करते हैं। सिर्फ इसलिए कि वह चुनाव लड़ने के लिए रामपुर आई हैं, आप उन पर ऐसी टिप्पणी करेंगे? चुनाव के दौरान गरिमा बनाए रखी जानी चाहिए।

भोजपुरी फिल्म स्टार और गोरखपुर से भाजपा के उम्मीदवार रवि किशन ने आजम खान द्वारा जया प्रदा पर की गई टिप्पणी को लेकर नाराजगी जाहिर की है। रवि किशन ने कहा कि महिलाओं पर क्या अपमानजनक टिप्पणी की जा रही है। जयाप्रदा हमारी इंडस्ट्री में सीनियर हैं, हम उनका बहुत सम्मान करते हैं। सिर्फ इसलिए कि वह चुनाव लड़ने के लिए रामपुर आई हैं, आप उन पर ऐसी टिप्पणी करेंगे? चुनाव के दौरान गरिमा बनाए रखी जानी चाहिए।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। आजम खान ने कहा था कि उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे। मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है।

आजम खान के इस बयान के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं चुनाव आयोग ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने आजम खान के प्रचार करने पर रोक लगाई। इसके अलावा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस टिप्पणी को 'बेहद अमर्यादित' करार दिया। आजम खान के बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story