भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू तिवारी ने हवा में की फायरिंग, पार्टी ने किया सस्पेंड

भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू तिवारी ने हवा में की फायरिंग, पार्टी ने किया सस्पेंड
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे दीप जलाने का आह्वाहन किया था, इसी कैंपेन में मंजू तिवारी ने फायरिंग की थी, उन्होंने हवा में 9 राउंड फायरिंग की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो मीडिया में आने के बाद मंजू तिवारी ने माफी भी मांगी थी।

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) आला कमान ने बलरामपुर महिला मोर्चा यूनिट की अध्यक्ष मंजू तिवारी (Manju Tiwari) को ससपेंड कर दिया है। बीजेपी ने यह सख्त एक्शन मंजू तिवारी के उस वीडियो वायरल (Viral Video On Social Media) होने के बाद लिया, जिसमें वो हवा में फायरिंग करती नजर आ रही थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे दीप जलाने का आह्वाहन किया था। इसी कैंपेन में मंजू तिवारी ने फायरिंग की थी, उन्होंने हवा में 9 राउंड फायरिंग की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो मीडिया में आने के बाद मंजू तिवारी ने माफी भी मांगी थी, मंजू तिवारी ने कहा कि उन्होंने अति उत्साह में आकर गोली चला दी, इसके लिए मै लज्जित हूं शर्मिंदा हूं। मंजू तिवारी ने कहा- मैंने रात 9 बजे देखा कि पूरा देश जगमगा रहा था, मैंने दिवाली का अनुभव किया और हवा में फायरिंग कर दी।

5 अप्रैल को हुई थी आतिशबाजी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे सभी लोगों से दीपों/मोमबत्तियों से रौशनी करने को कहा था, लेकिन इस दौरान कई लोगों ने आतिशबाजी की, जिसको लेकर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी नाराजगी जाहिर की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दीप जलाने का आह्वाहन एकजुटता दिखाने को लेकर था, न कि जश्न मनाने के लिए लेकिन कई लोगों ने इसे जश्न की तरह सेलिब्रेट किया।

Tags

Next Story