मायावती के भतीजे आकाश को BSP में मिला बड़ा पद, कार्यकर्ताओं को दी ये नसीहत

मायावती के भतीजे आकाश को BSP में मिला बड़ा पद, कार्यकर्ताओं को दी ये नसीहत
X
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश को पार्टी में नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश को पार्टी में नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। उनके साथ रामजी गौतम को भी नेशनल कोऑर्डिनेटर का पद दिया गया है।

लोकसभा चुनाव से ही आकाश पार्टी की सक्रिय राजनीति में काम कर रहे थे। इससे पहले शनिवार को संगठनात्मक ढांचे की समीक्षा बैठक की गई थी। जिसमें पद को लेकर मुहर लगाई गई।

खबर है कि उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली को आगामी विधानसभा में जमीनी स्तर को मजबूत करने के लिए कहा गया है। इस बार बीएसपी अपने दम पर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी। इस बैठक में महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, सांसद और विधायक भी मौजूद रहे।

मायावती ने कार्यकर्ताओं को दी ये नसीहत

वहीं बैठक में मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं चुनाव की तैयारियों में जुटने के लिए भी कहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने को कहा गया है। यूपी में पार्टी आंदोलन कर अपनी खोई हुई जमीन वापस लाने के लिए तैयारी करेगी।

Tags

Next Story