Budget 2019 India : मोदी सरकार के बजट से उत्तर प्रदेश को है ये उम्मीदें

Budget 2019 India : मोदी सरकार के बजट से उत्तर प्रदेश को है ये उम्मीदें
X
शुक्रवार को मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी। उत्तर प्रदेश सरकार को भी इस बजट से खासी उम्मीदें हैं। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मांग की है कि बजट में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए एक एम्स, बुंदेलखंड में एक आईआईटी और पूर्वांचल में एक आईआईएम की घोषणा की जाए।

शुक्रवार को मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी। उत्तर प्रदेश सरकार को भी इस बजट से खासी उम्मीदें हैं। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मांग की है कि बजट में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए एक एम्स, बुंदेलखंड में एक आईआईटी और पूर्वांचल में एक आईआईएम की घोषणा की जाए।

पिछले दिनों वित्त मंत्री ने बजट पर विचार करने के लिए देश के प्रत्येक राज्यों के वित्त मंत्रियों को बुलाया था। यूपी के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल भी इसमें शामिल हुए। उन्होंने प्रदेश के लिए विशेष मांग की। आईआईटी, एम्स के साथ प्रदेश की प्राथमिकताओं वाली योजना के लिए बजट में अलग से प्रावधान करने की अपील की।

राजेश अग्रवाल ने बजट में प्रदेश के किसान, नौजवान और गरीबों के लिए कई स्कीमों की मांग की है। साथ ही प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए चीनी मीलों को बैंको से ऋण, सिचाई परियोजनाओं के लिए बजट और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान के लिए भी योजनाओं की मांग की।

प्रदेश के वित्तमंत्री ने बताया कि निर्मला सीतारमण ने हमारी मांगों को गंभीरता से सुना और सभी मुद्दों पर विचार करने को कहा। गौरतलब है कि पिछली सरकार में रक्षामंत्री रहते हुए सीतारमण ने उत्तर प्रदेश को डिफेंस कॉरिडोर की सौगात दी थी इसलिए इसबार भी उनसे प्रदेश की जनता को उम्मीद है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story