देवरिया में बुजुर्ग व्यापारी की गोली मारकर हत्या, लूटे 10 लाख रुपए

देवरिया में बुजुर्ग व्यापारी की गोली मारकर हत्या, लूटे 10 लाख रुपए
X
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में मंगलवार की सुबह बदमाशों ने बुजुर्ग व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा कि हत्यारे व्यापारी के पास से 10 लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गए हैं। हत्या का मामला पुलिस ने दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में मंगलवार की सुबह बदमाशों ने बुजुर्ग व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा कि हत्यारे व्यापारी के पास से 10 लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गए हैं। हत्या का मामला पुलिस ने दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली थाने के कोतवाल अरूण कुमार मौर्य ने बताया कि मृतक सुभाष मद्धेशिया (75) तरकुलवा थाने की मुख्य सड़क पर स्थित बाजार के रहने वाले थे। मौर्य के अनुसार, मद्धेशिया के परिजनों ने बताया कि वह रविवार को घर से ट्रक खरीदने के लिए बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए निकले थे पर ट्रक की खरीदारी नहीं हो पाई।

वह मंगलवार सुबह देवरिया की ट्रेन से उतर कर तरकुलवा जाने के लिए रेलवे स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास पहुंचे थे कि बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और रुपए लूट कर भाग गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिली है जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story