CAA: मुरादाबाद प्रशासन ने इमरान प्रतापगढ़ी को दी चेतावनी, कहा नुकसान की वसूली की जाएगी

CAA: मुरादाबाद के एसीएम राजेश कुमार ने कहा कि सरकार ने CAA के धरने पर बैठे लोगों की सुरक्षा में अब तक 1.4 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इमरान प्रतापगढ़ी को चेतावनी दी गई है कि अगर प्रदर्शन से शहर की शांति, सरकारी और गैर सरकारी संपति को नुकसान पहुंचा तो उपयुक्त धनराशि धरना आयोजकों और शिरकत करने वालों से वसूली जाएगी।
मुरादाबाद,राजेश कुमारACM:सरकार ने CAA के धरने पर बैठे लोगों की सुरक्षा में अब तक1.4करोड़ रुपए खर्च किए हैं।इमरान प्रतापगढ़ी को चेतावनी दी गई-अगर प्रदर्शन से शहर की शांति,सरकारी और गैर सरकारी संपति को नुकसान पहुंचा तो उपर्युक्त धनराशि धरना आयोजकों,शिरकत करने वालों से वसूली जाएगी। pic.twitter.com/VVc1F0B76J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2020
क्या है इमरान प्रतापगढ़ी का मामला
शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी हाल ही में सीएए के खिलाफ ईदगाह में चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। जिसको लेकर जिला प्रसाशन ने इमरान प्रतापगढ़ी को नोटिस भेजा है। जिसमें एक करोड़ रुपये से अधिक के जुर्माने की बात कही गई है। मिली जानकारी के मुताबित, मुरादाबाद में धारा 144 लागू है और इमरान प्रतापगढ़ी पर इसके उल्लंघन का आरोप है। इमरान पर यह भी आरोप है कि उन्होंने प्रदर्शन में शामिल होकर लोगों को भड़काने का काम किया है। धारा 144 के उल्लंघन को लेकर मुरादाबाद जिला प्रशासन ने इमरान प्रतापगढ़ी को एक करोड़ रुपये से अधिक का नोटिस भेजा है। नोटिस में 1 करोड़ 4 लाख 8 हजार रुपये के जुर्माने की बात कही गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS