CAA Protest: यूपी में जुमे की नमाज से पहले अलर्ट, कई जिलों में इंटरनेट बंद

CAA Protest: यूपी में जुमे की नमाज से पहले अलर्ट, कई जिलों में इंटरनेट बंद
X
गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया है कि यदि तीन दिन से अधिक इंटरनेट बंद करना है तो इसका फैसला शासन करेगा। जबकि 72 घंटे यानी तीन दिन या उससे कम समय के लिए डीएम अपने क्षेत्र में तनाव की संभावना को देखते हुए एहतियातन तौर पर इंटरनेट बंद करा सकता हैं।

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए संवेदनशील जिलों में प्रशासन ने पहले से ही एहतियातन इंटरनेट बंद करने का ऐलान कर दिया है। क्योंकि बीते शुक्रवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाख कई जिलों में उग्र प्रदर्शन हुआ था।

अभी सहारनपुर, मेरठ, आगरा, बुलंदशहर और बिजनौर में इंटरनेट बंद है। वहीं राज्य प्रशानस ने सभी जिलों के डीएम से कहा है कि यदि मामला संवेदनशील और सांप्रदायिक तनाव की संभावना है तो एहतियात के तौर पर आप अपने क्षेत्र में इंटरनेट को बंद करा सकते हैं।

डीएम को इतने घंटे इंटरनेट पर बैन लगाने का है अधिकार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया है कि यदि तीन दिन से अधिक इंटरनेट बंद करना है तो इसका फैसला शासन करेगा। जबकि 72 घंटे यानी तीन दिन या उससे कम समय के लिए डीएम अपने क्षेत्र में तनाव की संभावना को देखते हुए एहतियातन तौर पर इंटरनेट बंद करा सकता हैं।

यह अधिकार सभी जिलों के डीएम दिए गए हैं कि वह संबंधित सर्विस प्रोवाइडर को आग्रह कर इंटरनेट बंद करा सकते हैं। फिलहाल 5 जिलों सहारनपुर, मेरठ, आगरा, बुलंदशहर और बिजनौर में इंटरनेट कल शाम तक के लिए बंद करा दिया गया है।

एसआईटी जांच के आदेश दिए

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने राज्य में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की एसआईटी जांच का आदेश दिया है।

पिछले शुक्रवार को भी हुआ था बवाल

20 दिसंबर यानी शुक्रवार को उत्तर प्रेदश की राजधानी लखनऊ, आगरा, मुजफरनगर, सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, संभल, शामली, गाजियाबाद, बरेली, मऊ, आजमगढ़, कानपुर, उन्नाव और प्रयागराज जिले में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story