यूपी में खड़ी डीसीएम में कार ने मारी जोरदार टक्कर, मदरसे के तीन छात्रों की मौत

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी। रफ्तार इतनी तेज थी कि कार डीसीएम में घुस गई। इस हादसे में कार सवार मदरसे के तीन छात्रों की मौत हो गई।
जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना अतरौलिया थाना के जमीन दशावं गांव के पास एनएच 233 (आजमगढ़-लखनऊ हाइवे) की है। सभी घायलों को मौके पर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि तीनों मृतक छात्र लखनऊ से अपने घर कोपागंज (Kopganj from Lucknow) लौट रहे थे। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों के शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Also Read-यूपी में सामने आयी पुलिस की अमानवीय हरकत, सड़कों पर लिटा कर दो युवकों से पलटी मरवाया
मृतकों की पहचान मऊ जिले के फुलेलपुर निवासी अलीम मोहम्मद, मऊ के ही काची कला निवासी जमीर उल हसन और मोहम्मद जॉन के रूप में हुई है। जबकि, अनवर रजा और शेरू गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह आजमगढ़-लखनऊ हाईवे पर सड़क किनारे डीसीएम खड़ा थी।
इसमें शराब लोड थी। गाड़ी पंक्चर होने के चलते ड्राइवर ने सड़क किनारे खड़ा करके ठीक करवा रहा था। इस दौरान अचानक तेज रफ्तार कार ने पीछे से डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की कार का आधे से ज्यादा हिस्सा डीसीएम के नीचे चला गया। इससे तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS