सीबीआई और ईडी की नजर में अब मायावती और अखिलेश, नौकरशाहों के घर छापेमारी शुरू

देशभर में इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई ने भ्रष्ट्राचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में लगी है। पिछले कुछ दिन में सीबीआई ने देश के करीब 200 ठिकानों पर छापेमारी की है। सीबीआई और ईडी की नजर अब उत्तर प्रदेश पर भी है पिछली अखिलेश सरकार और उसके पहले भी बसपा की सरकार में हुए घोटाले को लेकर सीबीआई छापेमारी कर सकती है।
सीबीआई के निशाने पर उस वक्त के नौकरशाह और मंत्री होंगे। जिनके ऊपर तब भ्रष्ट्राचार का आरोप लगा पर सरकार साथ ही इसलिए बच निकले। चीनी मील घोटाले में ही करीब 1100 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ। इसको लेकर ईडी ने इसी साल के अप्रैल में केस भी दर्ज किया है। 21 चीनी मीलों का सौदा भी एनआरएचएम घोटाले के जैसा ही था।
बसपा प्रमुख मायावती इस समय ईडी और सीबीआई के निशाने पर हैं। बीते दिनों उनके करीबी रहे रिटायर्ड आईएएस अफसर नेतराम के घर सीबीआई ने छापेमारी करते हुए कई जरूरी कागज जब्त कर लिया। खास बात ये है कि नेतराम के घर ईडी का ये पहला छापा नहीं था।
इसके पहले भी रिटायर्ड आईएएस अफिसर के घर छापेमारी की जा चुकी है। मौजूदा समय को देखते हुए ये तय है कि रिटायर्ड आईएएस की मुश्किले बढ़नी तय हैं। मायावती के शासनकाल में जिन चीनी मीलों को बेचने की अनुमति मिली उसे सरकार के खास लोगो में एकदम सस्ते दामों में बेच दिया गया।
बरेली की एक चीनी मील जो करीब 400 एकड़ में फैली थी उसे तो महज 26 करोड़ में बेच दिया गया था जबकि उसकी वास्तविक कीमत कई सौ करोड़ में थी। कई और चीनी मीलों को ऐसे ही औने-पौने दामों में बेचकर करीब 11 करोड़ का घोटाला किया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS