Breaking News: कोर्ट के आदेश के बाद बाहुबली अतीक अहमद के ठिकानों पर सीबीआई की छपेमारी

Breaking News: कोर्ट के आदेश के बाद बाहुबली अतीक अहमद के ठिकानों पर सीबीआई की छपेमारी
X
उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता अतीक अहमद के खिलाफ सीबीआई ने बुधवार को शिकंजा कसा। सीबीआई ने अतीक के कई ठिकानों पर छापेमारी की। प्रयागराज में अतीक के घर और ऑफिस पर पीएसी और स्थानीय पुलिस ने दबिश दी है।

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता अतीक अहमद के खिलाफ सीबीआई ने बुधवार को शिकंजा कसा। सीबीआई ने अतीक के कई ठिकानों पर छापेमारी की। प्रयागराज में अतीक के घर और ऑफिस पर पीएसी और स्थानीय पुलिस ने दबिश दी है।

देवरिया जेलकांड के बाद कोर्ट ने अतीक के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए ये बड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि लखनऊ के व्यापारी मोहित जायसवाल को अतीक के गुर्गे देवरिया जेल के अन्दर ले गए।

जहां व्यापारी को जमकर पीटा गया। पिटाई के इस मामले के बाद जांच टीम का गठन किया गया। शुरुआती जांच में टीम ने पाया कि जिस 7 नंबर बैरक में अतीक थे वहां हमेशा जमावड़ा लगा रहता था। जिस दिन मारपीट हुई उस दिन 13 लोग थे।

इस घटना के बाद अतीक को देवरिया से गुजरात की जेल में भेजा गया। अतीक पर सीबीआई की ये बड़ी छापेमारी के बाद कई और लोग निशाने पर आ गए हैं। उसी में अतीक के भाई अशरफ भी हैं जिनपर पुलिस और सीबीआई की निगाह है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story