ग्रेटर नोएडा : बच्चा चोर समझकर भीड़ ने पिता को ही पीटकर किया अधमरा, तीन गिरफ्तार

बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर देश में भीड़ द्वारा हो रही हिंसा में एक पिता को ही निशाना बना लिया गया। ग्रेटर नोएडा (Grater Noida) में हुए इस हादसे में पिता की जमकर पिटाई हुई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के कुलसेरा गांव के किशन अपने दो बेटों के साथ कार से कहीं जा रहे थे, एक जगह कार रोकी तो बच्चों ने समोसा खाने की जिद कर दी। वह बिना बच्चों को दुकान ले गए समोसा खरीदने चले गए।
कार में बच्चों को रोता देख किसी ने अफवाह फैला दी कि ये कार वाला बच्चा चुरा के ले जा रहा है। इस अफवाह के बाद तो भीड़ लग गई, किशन जैसे ही लौटकर आए भीड़ ने बिना कुछ पूछे पिटाई शुरू कर दी। वह कहते रहे कि वह बच्चों के पिता हैं पर किसी ने एक नहीं सुनी।
भीड़ द्वारा बच्चा चोरी की बात को लेकर पिटाई की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वह भागकर घटना स्थल पर पहुंची और किशन को भीड़ के हाथों से बचाकर अस्तपताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS