मऊ में हिंसक प्रदर्शन के बाद सभी मदरसे बंद, 19 लोग हुए गिरफ्तार, धारा 144 लागू

मऊ में हिंसक प्रदर्शन के बाद सभी मदरसे बंद, 19 लोग हुए गिरफ्तार, धारा 144 लागू
X
नागरकिता संशोधन कानून को लेकर लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने कड़े कदम उठाए हैं। यूपी के मऊ में हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने जिले की सभी मदरसों में छुट्टी कर छात्रों को अपने-अपने घरों को जाने का आदेश दिया है।

नागरकिता संशोधन कानून के विरोध में देश में कई जगहों पर लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। असम और दिल्ली के बाद अब यूपी के मऊ में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। हालातों को देखते हुए मऊ में धारा 144 लागू कर दी गई है।

यूपी के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने विरोध प्रदर्शन के कारण कड़े कदम उठाए हैं। जिले के सभी मदरसों में प्रशासन ने छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। प्रशासन ने सभी छात्रों को अपने-अपने घर जाने का आदेश दिया है।

डीजीपी का कहना है कि यूपी के अलीगढ़, लखनऊ और मऊ में 3 घटनाएं हुईं हैं, जहां हिंसक प्रदर्शन हुए लेकिन हमने बिगड़ते हालातों को काबू में कर लिया। अगर मऊ की बात करें तो प्रदर्शन के दौरान लड़के उत्तेजित हो गए थे और पथराव करने लगे। पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। मऊ में एडीजी रैंक के अधिकारी को भेजा गया है और जिले की कानून व्यवस्था नियंत्रण में है।

मऊ में पीएसी, आरएएफ और दूसरा सैनिक बलों को लगाया गया है। डीजीपी ने बताया कि मऊ के तमाम मदरसों ने खुद लिख कर बताया है कि जनपद में सभी मदरसों में छुट्टियां घोषित की जा रही हैं।

मऊ के सारे मदरसों के प्रबंधकों ने सार्वजनिक अवकाश का ऐलान कर दिया है। सभी छात्रों को उनके घर भेज दिया गया है। डीजीपी ने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले दो-तीन दिनों में मामला शांत हो जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story