CAA Protest: संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त, वसूली के लिए उपद्रवियों के पोस्टर लखनऊ में लगवाए

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हुई हिंसा के बाद दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद लखनऊ के हजरतगंज चौराह, अटल चौक और अन्य जगहों पर दंगाइयों के पोस्टर लगाए गए हैं।
जिनपर दंगाइयों के नाम व पता भी लिखा हुआ है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर उपद्रवियों की पहचान के लिए फोटो निकलवाएं हैं। जिसके बाद लखनाऊ में जगह-जगह दंगाइयों के पोस्टर लगाए गए हैं।
इन पोस्टरों में आरोपियों से सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने पर जुर्माना जमा करने के लिए कहा गया है। यदि कोई जुर्माना नहीं जमा करता है तो आरोपियों की सपंत्ति जब्त कर ली जाएगी।
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इन लोगों को पहले ही व्यक्तिगत स्तर पर नोटिस दिया गया है या नहीं। जिन लोगों की पोस्टरों में फोटो लगी हैं उनमें एक्टिविस्ट और राजनीतिज्ञ सदफ जफर, मोहम्मद शोएब, दीपक कबीर, पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी के अलावा अन्य भी शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS