सीतापुर में सिपाही ने दरोगा को डंडे से पीटा, आरोपी को किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर मे एक शर्मनाक घटना सामने आई है। लॉकडाउन (Lockdown) के चलते हर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। इस बीच, सीतापुर जिले में एक सिपाही और दरोगा के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते सिपाही ने दरोगा को डंडे से पिटाई कर दी।
मामले को देखते हुए ड्यूटी पर लगे अन्य पुलिसकर्मियों (Policeman) ने किसी तरह से दरोगा का बचाव किया। इसके बाद दरोगा ने आरोपी सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कराया। वहीं घटना को देखते हुए उसे निलंबित भी कर दिया गया है। बता दें कि इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल (Head Constable) राम आसरे को अभियोजन का मुंशी नियुक्त किया गया था। लेकिन लॉकडाउन के चलते राम आसरे की ड्यूटी मंगलवार को आंख अस्पताल चौराहे पर लगाई गई थी। राम आसरे कुर्सी पर बैठकर अपनी ड्यूटी कर रहा था।
इस बीच दरोगा रमेश चंद्र ने सभी पुलिसकर्मियों से खड़े होने के लिए कहा। सभी पुलिसकर्मी आदेशानुसार खड़े हो गए, लेकिन हेड कांस्टेबल राम आसरे अपनी कुर्सी से नहीं उठे। इस बात पर दोनों के बीच ड्यूटी करने को लेकर विवाद शुरू हो गया। इस पर दरोगा ने हेड कांस्टेबल को पटक देने की बात कही।
इस पर गुस्साए हेड कांस्टेबल राम आसरे ने दरोगा को डंडे से पिटाई करना शुरू कर दिया। घटना के दौरान मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराया। एसपी ने दरोगा के बयान पर हेड कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज कराकर सस्पेंड कर दिया गया हैं। साथ ही विभागीय जांच करने के आदेश दिए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS