कोरोना संक्रमित युवती ने किया खतरनाक डांस, टिक टॉक पर वीडियो वायरल

कोरोना संक्रमित युवती ने किया खतरनाक डांस, टिक टॉक पर वीडियो वायरल
X
विगत दिनों संतनगर में कोरोना पॉजिटिव मिली युवती निशा तुलिसयानी का चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोमवार को फिल्मी गाने पर डांस करते नजर आई और उसका यह वीडियो टिक-टॉक पर वायरल हो रहा है।

विगत दिनों संतनगर में कोरोना पॉजिटिव मिली युवती निशा तुलिसयानी का चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोमवार को फिल्मी गाने पर डांस करते नजर आई और उसका यह वीडियो टिक-टॉक पर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि चिरायु में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ख्याल रखा जा रहा है। जनरल वार्ड में कुछ बच्चियां फिल्मी गानों पर डांस कर रही है। यहां की निशा तुलिसयानी तो रोज फिल्मी गानों पर ऐसी डांस करती है।

अस्पताल के प्राइवेट वार्ड के अलावा जनरल वार्ड में भी सांउड सिस्टम लगा दिए गए है ताकि उन्हें मनोरंजन भी मिल सके। छोटा बच्चा हमकों जान के नहीं डराना रे और चाहे प्यार न बेशक पर गीतों की धूम लगी हुई है।

Tags

Next Story