Coronavirus: अमरोहा में दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

प्रदेश के जनपद अमरोहा में चार दिन पहले भेजी गयी कोरोना रिपोर्ट में 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों कोरोना मरीज़ो को मुरादाबाद जनपद में इलाज के लिए रात में ही एम्बुलेंस से रेफर कर दिया। तो वही अमरोहा के रहने वाले 61 वर्ष के परिवार ने खुद आ कर आइसोलेशन कम्पाउंड में थर्मल स्केनिंग कराकर कोरोनटाइन किया है। तो वही दूसरे के संपर्क में आने वाले लोगो को ढूंढा जा रहा है।
दरअसल कोरोना पॉजिटिव मरीज़ो में एक 21 वर्ष का नोजवान छात्र अमरोहा जनपद के थाना डिडौली के जोया कस्बे का रहने वाला है। जोकि मुरादाबाद के एक मदरसे में पढ़ता था और उसका दोस्त बनारस में कोरोना का पॉजिटव निकला। जिसके बाद 21 वर्षीय छात्र को ढूंढकर लाया गया और उसकी जांच कराई गई।
जब रिपोर्ट आई तो स्वास्थ्य विभग में हड़कम्प मच गया। तो वहीं दूसरा कोरोना संक्रमित अमरोहा नगर कोतवाली इलाके के एक मोहल्ले का है जिसकी उम्र लगभग 61 वर्ष है। वह दिल्ली से अमरोहा आया था। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने दोनों ही कोरोना मरीजों को मुरादाबाद जनपद के एक को जिला अस्पताल और दूसरे को मुरादाबाद में टीएमयू के मेडिकल कालेज में इलाज के लिए रेफर कर दिया है। दो पॉजिटिव कोरोना के संक्रमित पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। अब स्वास्थ्य विभाग उन लोगों को तलाशने में लगा है जिन लोगों के परिवार के सदस्य उसके संपर्क में आये थे। फ़िलहाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कोरोना के दो संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS