Coronavirus: मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर कोरोना मरीजों के लिए 12 आइसोलेशन कोच तैयार

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसलिए मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर कोरोना मरीज़ों के लिए 12 आइसोलेशन कोच तैयार किए गए हैं। जिनमें कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को रखा जाएगा। मुरादाबाद में अबतक कोरोना वारयस के 101 केस सामने आ चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अबतक मुरादाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित करीब 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें मुरादाबाद के 4 लोग हैं। दो संक्रमित मरने वालों में रामपुर और सम्भल निवासी हैं। 13 अप्रैल को नवाबपुरा के पीतल कारोबारी की पहली मौत हुई थी।
बता दें कि मुरादाबाद पुलिस और प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार बढऩे की वजह से हॉटस्पॉट इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया है। मुख्य रास्ते भी बल्लियां लगाकर बंद कर दिए गए हैं। इसी कारण इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कोई नहीं जा पा रही है।
मुरादाबाद में ये इलाके पूरी तरह सील
मुरादबाद शहर के नागफनी, कोतवाली, मुगलपुरा और गलशहीद थाना क्षेत्र पूरा सील कर दिया गया है। मझोला, सिविल लाइंस और कटघर थाने का भी अधिकांश क्षेत्र हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिए गए हैं। लेकिन इसके बाद भी लोग किसी न किसी बहाने सड़कों पर निकलने की कोशिश कर रहे थे।
इसलिए पुलिस ने शनिवार को लोगों पर पाबंदी लगाने के लिए और सख्ती बढ़ा दी है। लाइनपार क्षेत्र के प्रकाशनगर चौराहे को चारों तरफ से बैरियर लगाकर बंद कर दिया है। नवीन सब्जी मंडी में भी केवल पास वाली गाडियों को जाने की अनुमित है। इस दौरान पुलिस यहां लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रहा है।
हिमगिरी को भी हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित किया गया है। यहां मुख्य रोड से स्टेशन रोड को छोड़कर हिमगिरी में जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा कांठ रोड पर आशियाना, रामगंगा विहार, मऊ, मोरा की मिलक आदि में भी पुलिस ने पहुंच कर लोगों को घर में रहने की हिदायत दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS