Coronavirus Lockdown : लॉक डाउन के बीच अलीगढ़ में पुलिस पर भारी पथराव, एक सिपाही के सिर में चोट

Coronavirus Lockdown : उत्तर प्रदेश में लोग डाउन के बीच एक बार फिर पुलिस (Police) पर पथराव हुआ है। अलीगढ़ (Aligarh) के भुजपुरा में लॉक डाउन का पालन के बारे में बताने गई पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी हुई। इस दौरान एक सिपाही घायल हो गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अलीगढ़ के कोतवाली में लॉक डाउन के दौरान सुबह 6 से 10 बजे मार्केट खुलने का समय है। उसके बाद बाजार को बंद करवाने गई पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी के सिर में चोट आई। पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
यह भी पढ़ें : केदारनाथ मंदिर के कपाट 29 अप्रैल को खुलेंगे, मुख्य पुजारी समेत 16 लोगों को मिली इजाजत
पुलिस के मुताबिक, जब लॉक डाउन के समय पूरा हुआ तो पुलिसकर्मियों ने सब्जी व अन्य दुकानों को बंद करवाने के लिए कहा। लेकिन इसी दौरान पुलिस और दुकानदारों के बीच कहासुनी हो गई और वहीं ठेले वालों ने पुलिस पर हमला कर दिया। मामले को तूल पकड़ता हुआ देखते हुए तुरंत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और हालात को काबू कर लिया। लेकिन इतने में भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया।
यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में कई जगहों से पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर भी हमले हो चुके हैं। देश में कई जगहों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए पहुँचीं कई जगहों पर लोगों ने हमला किया।
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के 13 सौ से सबसे ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वही उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में कोरोना वायरस फैल चुका है। इसमें से कई इलाके रेड जोन में है। जहां पर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। इसमें गाजियाबाद- नोएडा जैसे शहर भी शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS