Coronavirus : नोएडा में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत, मचा हड़कंप

Coronavirus : उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोनावायरस से सोमवार को पहली मौत हुई। इस मरीज का अस्पताल इस मरीज का इलाज नोएडा के सेक्टर 137 के एक अस्पताल में चल रहा था। जहां उसने दम तोड़ दिया बता दें कि यह शख्स गाजियाबाद का रहने वाला था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा में सोमवार को गाजियाबाद के खोड़ा में रहने वाले एक कोकोना मरीज की सेक्टर 137 के एक अस्पताल में मौत हो गई। नोएडा में अब तक कोरोना की वजह से यह मौत का पहला मामला है। फिलहाल नोएडा प्रशासन ने गाजियाबाद प्रशासन को इसकी जानकारी दी।
बता दें कि सोमवार को नोएडा में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद यहां पर 179 मरीजों की संख्या हो गई है। नोएडा के जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला एक व्यक्ति नोएडा के सेक्टर 24 स्थित ईएसआई अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उसका इलाज किया जा रहा था। लेकिन जब उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी। तो उसे नोएडा के सेक्टर 137 के अस्पताल में रेफर किया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा था। लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल रिपोर्ट में कोरोना वायरस मिला है।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 42000 के पार पहुंच गया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते रविवार को आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में 2500 नए मामले सामने आए। ऐसे में यह एक नया रिकॉर्ड है और वह अब तक कोरोना की वजह से 1337 लोगों की मौत हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS