Coronavirus: मुरादाबाद में कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव मरीज मिला, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में रविवार को एक व्यक्ति में कोरोना वायरस (कोविड-19) की पुष्टि हुई है। जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, पॉजिटिव युवक दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से लौटा था। एडीजी कानून एवं व्यवस्था की सूचना पर व्यक्ति को 8 अप्रैल को पुलिस ने पड़कर एमआईटी में क्वारंटीन किया था।
साथ उसके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। आज आई रिपोर्ट में व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवके के परिवार के 10 लोगों को क्वारंटीन कर दिया है। उनके सैंपल लेने के साथ युवक के संपर्क में आए लोगों की छानबीन की जा रही है। युवक का नाम मंसूर बताया जा रहा है।
दिल्ली निजामुद्दीन के 5224 लोगों की लिस्ट की थी जारी
मुरादाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था ने 2 अप्रैल को दिल्ली निजामुद्दीन के 5224 लोगों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में कघटर थाना इलाके के करूला लाल नगरी मुरादाबाद निवासी 21 साल के युवक का नाम भी दर्ज था। इन सभी लोगों की मोबाइल की लोकेशन निजामुद्दीन के आसपास मिली थी। पुलिस ने छापामारी कर 8 अप्रैल को युवक को पकड़कर एमआईटी में क्वारंटीन कर सैंपल जांच के लिए भेज दिया था।
सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि युवक की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। रिपोर्ट मिलते ही स्वास्थ्य, पुलिस और प्रशासन की टीम युवक के घर पहुंची और जमाती के परिवार में 3 महिलाओं समेत 10 सदस्य को पकड़कर क्वारंटीन कर दिया है। उनके सैंपल को जांच के लिए भेजे जाएंगे। सीएमओ के मुताबिक, युवक 19 मार्च 2020 को दिल्ली मरकज से लौटा था। युवक डीयू में अरबी की पढ़ाई करता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS