Coronavirus : योगी सरकार ने बेरोजगारी से निपटने के लिए तैयार किया ये प्लान, मिलेगी नौकरी

Coronavirus : योगी सरकार ने बेरोजगारी से निपटने के लिए तैयार किया ये प्लान, मिलेगी नौकरी
X
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्लानिंग के तहत काम कर रही है।

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्लानिंग के तहत काम कर रही है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू के दौरान किस तरह से प्लानिंग की जा रही है इसके ऊपर बातचीत की है। उन्होंने बताया कि किस तरह से कोरोना संकट से निपटा जा रहा है और साथ ही साथ नौकरी देने के लिए किस तरह की योजना बनाई जा रही है।

सीएम योगी से जब पूछा गया कि कोरोना संकट को रोकने में काफी हद तक कामयाब कैसे मिली। तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि सही वक्त पर हमने सही फैसले लिए जिसके वजह से प्रदेश में संक्रमण रोकने में हम काफी हद तक कामयाब रहे। गरीब और जरूरतमंद लोगों को भी हर मदद दी जा रही है। वहीं प्रभावी रूप से एक्शन प्लान को लागू किया।

हर काम के लिए एक अलग टीम बनाई गई है। जिसको जिम्मेदारी दी गई है और उसके जवाब देंगे। उसी टीम की होगी। वहीं बताया कि हमारे पास 10 हजार आइसोलेशन बेड हैं। 20 हजार क्वारंटाइन बेड ओर 1000 वेंटिलेटर और 17 टेस्टिंग लैब है

जहां पर पूर्णा की टेस्टिंग हो रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार की कोई कमी नहीं है लॉग टाउन के दौरान करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को घरों पर डिलीवरी से रोजगार मिल रहा है। सरकारी निर्माण कार्य, मनरेगा, एमएसएमई उद्यमों और स्वैच्छिक संगठनों के माध्यम से किए गए कार्यों में भी इस वक्त काफी अवसर हैं।

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश में है। उन्हें पूरी तरह से रोजगार दिया जाएगा और भविष्य में भी प्रदेश में किसी भी तरह के बेरोजगारी के संभावना नहीं होगी।

Tags

Next Story