CRPF जवान ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को सुलाया मौत की नींद, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले कुछ दिनों से कई अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। कभी रेप करने की, कभी आत्महत्या तो कभी मर्डर (Murder) करने की। इस बीच प्रयागराज में एक बार फिर वारदात के मामले सामने आए हैं।
जिले में तैनात एक CRPF जवान ने अपनी ही पत्नी और दो बच्चों को गोली मारकर (Shot Down) मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं, हत्या करने के बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या भी कर ली। यह घटना थरवई थाना के सीआरपीएफ केंद्र पडिला की है।
इस घटना की जानकारी के बाद से CRPF के ग्रुप सेंटर में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना पाकर सीआरपीएफ (CRPF) और जिला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। चारों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पारिवारिक विवाद की आशंका
वहीं घटना के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष थरवई भुवनेश चौबे ने बताया कि घटना की शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद लग रहा है। हालांकि मृतक विनोद कुमार यादव के साथ रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है।
उधर, परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई। इसके अलावा घटनास्थल पर मिले रिवाल्वर का पता लगाया जा रहा है कि वह लाइसेंसी है या गैर लाइसेंसी। पुलिस के मुताबिक, विनोद कुमार यादव CRPF ग्रुप सेंटर के 224 बटालियन में ड्राइवर के पद पर तैनात था।
वह प्रयागराज के मेजा तहसील के सिरसा इलाके का रहने वाला था। सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में मिले कमरा नंबर 1127 में अपने परिवार के साथ रहता था। उसने शनिवार सुबह करीब 3 बजे अपनी पत्नी, बेटे और बेटी को गोली मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे चारों की मौत हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS