यूपी में प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम पलटी, 3 मजदूरों की मौत

उत्तर प्रदेश में आए दिन हर रोज मजदूरों से जुड़ी घटनाएं सामने आ रही है। कुछ दिन पहले ही औरैया हादसे में 24 मजूदरों से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। एक बार फिर महोबा में सोमवार देर रात प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम पलट (Overturned) गई।
इस हादसे में कई मजदूर (Migrant Workers)गाड़ी के नीचे दब गए। इसमें तीन महिलाओं ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग के पास हुई।
घटना की सूचना मिलते ही जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे। तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जबकि घायलों को पनवाड़ी स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। मौके पर मौजूद जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी, पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने घटना का जायजा लेना शुरू कर दिया।
डीसीएम में लोड मशीनों के बीच मजदूरों को बैठाया
हालांकि अभी तक घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है। घायलों से पूछताछ में बताया कि सोमवार देर शाम कई श्रमिक पैदल सवारी (Walking Ride) कर अपने घर वापस लौट रहा था। इस बीच मध्य प्रदेश की सीमा से यूपी की सीमा में पैदल घुसे श्रमिकों को पुलिस ने रोक लिया।
इसके बाद राजमार्ग से गुजर रही एक डीसीएम में सभी मजदूरों को बैठाकर भेज दिया। डीसीएम में काफी वजनदार मशीन लोड थीं, बावजूद सभी को जबरदस्ती बैठा दिया गया। अचानक झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग पर महुआ मोड़ के पास डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई।
इसके चलते सारे प्रवासी डीसीएम और भारी मशीनों के नीचे दब गए। जब तक लोगों को बाहर निकाला, तब तक तीन महिला दम तोड़ चुकी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS