Defence Expo 2020 : लखनऊ के डिफेंस एक्सपो 2020 में पहुंचे पीएम मोदी, जानें इसके बारे में पूरी जानकारी

Defence Expo 2020 : लखनऊ में आज से पांच दिनों तक चलने वाली एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी डिफेंस एक्सपो 2020 बस कुछ ही देर में शुरुआत होने जा रही है। जहां पीएम मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे है।
Lucknow: Prime Minister Narendra Modi at the inaugural ceremony of the DefExpo 2020. Union Defence Minister Rajnath Singh, Governor Anandiben Patel and Chief Minister Yogi Adityanath also present. #DefenceExpo2020 pic.twitter.com/WYBOGMqkGq
— ANI UP (@ANINewsUP) February 5, 2020
पीएम मोदी बोले नई सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए सुरक्षा बल नई तकनीकों का विकास कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य अगले 5 वर्षों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित 25 उत्पादों को विकसित करना है।
PM Modi: Seeing new security challenges, the security forces are developing new technologies. Our aim is to develop 25 products based on artificial intelligence in the next 5 years. #DefenceExpo2020 pic.twitter.com/KYVbbiyQqY
— ANI UP (@ANINewsUP) February 5, 2020
डिफेंस एक्सपो 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, आने वाले भविष्य में उत्तर प्रदेश रक्षा विनिर्माण के सबसे बड़े केंद्रों में से एक होगा।
Prime Minister Narendra Modi at DefExpo 2020 in Lucknow: Uttar Pradesh will be one of the biggest hubs of defence manufacturing in the coming future. pic.twitter.com/u4zuVRlC8a
— ANI UP (@ANINewsUP) February 5, 2020
लखनऊ में डिफेंस एक्सपो 2020 के उद्घाटन समारोह को पीएम मादी संबोधित कर रहे है।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi speaks at the inaugural ceremony of the DefExpo 2020 in Lucknow https://t.co/IkpzwI6urG
— ANI (@ANI) February 5, 2020
इस प्रदर्शन में देश की 856 कम्पनियां और विदेश के 172 कम्पनियां हिस्सा लेंगे। यह डिफेंस एक्सपो लखनऊ के शहीद पथ के पास वृंदावन योजना के सेक्टर15 में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे से हो जाएगी, लेकिन उद्घाटन दोपहर 1:30 बजे किया जाएगा। वहीं सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक रक्षा विषयों से जुड़े तीन सेमिनार किए जाएंगे। फिर दोपहर 1:30 बजे पीएम मोदी के हाथों से एक्सपो का उद्घाटन किया जाएगा।
इसके बाद आसमान में भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान और हेलीकाप्टर अपने जांबाज ताकत का प्रदर्शन करेंगे। वहीं थल सेना जमीन पर टैंकों के माध्यम से अपने ताकत का प्रदर्शन करेगी। साथ ही दोपहर 2:45 बजे प्रदर्शनी में शामिल कम्पनियों द्वारा लगाए स्टालों का अवलोकन करेंगे।
दोपहर 2:15 बजे गोमती रिवर फ्रंट पर भारतीय नौ सेना के कोस्टगार्ड और मार्कोज कमांडो भी विशाल समुद्र में सीमा की सुरक्षा के दौरान अपनाई जाने वाली रणनीति का प्रदर्शन करेंगे। फिर 3:30 बजे स्किल डेवलपमेंट इन एविएशन एण्ड डिफेंस विषय पर सेमिनार किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS