उत्तर प्रदेश की जनता को लगा मंहगी बिजली का झटका, घरेलू व औद्योगिक दरों में हुआ इजाफा

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government) ने बिजली उपभोक्ताओं को जोरदार झटका दिया है। घरेलू बिजली की दरों मे 8 से लेकर 12 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी की गई है। वहीं औद्योगिक क्षेत्रों के लिए 5 से लेकर 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है।
पिछले महीने बढ़ोत्तरी प्रस्ताव को लेकर अंतिम सुनवाई पूरी हुई थी। जिसके बाद ही राज्य विद्युत नियामक आयोग (State electricity regulatory commission) ने नई दरों को लेकर काम करना शुरू कर दिया था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि सितंबर के पहले हफ्ते में बिजली की नई दरें लागू हो जाएगी।
परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि बिजली दरों को लेकर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि बीपीएल शहरी के स्लैब को 50 युनिट तक सीमित करके उनकी दरों में 109 फीसदी की वृद्धि प्रस्तावित की गई है जो उनके साथ अन्याय है।
शहर में रहने वाले वो उपभोक्ता जिनकी महीने की खपत 500 यूनिट से ज्यादा है, प्रस्ताव में 1 रुपए प्रति यूनिट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया गया था। पहले 500 यूनिट के लिए 6.50 रुपए प्रति यूनिट देना होता था अब बढ़ी हुई दरों के अनुसार भुगतान करना होगा।
विभाग द्वारा बिजली के नए टैरिफ में ग्रामीण, व्यावसायिक, घरेलू और इंडस्ट्री सभी प्रकार के उपभोक्ताओं की दरों में बढ़ोतरी की गई है। बताया जा रहा कि पॉवर यूटिलिटी उत्तर प्रदेश पॉवर कॉपरेशन लिमिटेड ने बिजली की दरों में 25 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS