बागपत जिले में IAF चीता हेलिकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के चीता हेलिकॉप्टर को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पूर्वी परिधीय एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को आपातकालीन (एहतियाती) लैंडिंग करना पड़ा। भारतीय वायु सेना के मुताबिक, हेलिकॉप्टर हिंडन एयरबेस से उसने उड़ान भरी थी।
उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद आपातकालीन (एहतियाती) लैंडिंग करना पड़ा। हालांकि अब वह वापस हिंडन एयरबेस लौट गया है। सूत्रों के अनुसार भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का चीता हेलिकॉप्टर COVID-19 टेस्ट सैंपल को लेकर हिंडन एयरबेस से चंडीगढ़ जा रहा था।
A Cheetah helicopter of the Indian Air Force made a precautionary landing today on the Eastern Peripheral Expressway in Baghpat district of Uttar Pradesh. The chopper has now returned to Hindon airbase from where it had taken off: Indian Air Force pic.twitter.com/rEGbXfbNk1
— ANI UP (@ANINewsUP) April 16, 2020
अचानक हेलिकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी के कारण उसे एक्सप्रेसवे पर आपातकालीन (एहतियाती) लैंडिंग करना पड़ा। हालांकि इस आपातकालीन लैंडिंग में किसी पायलट कोई चोट नहीं पहुंचा है। साथ ही हेलिकॉप्टर में भी किसी तरह के कोई नुकसान नहीं हुआ है।
घटना को देखते हुए रिकवरी एयरक्राफ्ट को सूचित किया गया। तकनीकी सुधार के बाद वापस अब हिंडन एयरबेस में लौट आया है, जहां से उसने उड़ान भरी थी। बता दें कि चीता हेलिकॉप्टर एक उच्च प्रदर्शन वाला हेलीकॉप्टर है जो बहुत व्यापक रेंज के वजन, गुरुत्वाकर्षण के केंद्र और ऊंचाई की स्थिति में ऑपरेशन के लिए बनाया गया है। इससे पहले फरवरी में एक चीता हेलीकॉप्टर जम्मू के रियासी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS