उत्तर प्रदेश में रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना, पहले पिता ने दो बच्चों को दी फांसी, फिर किया सुसाइड

उत्तर प्रदेश में रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना, पहले पिता ने दो बच्चों को दी फांसी, फिर किया सुसाइड
X
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां मंगलवार को घर के अंदर ही पिता, बेटी और बेटे के शव फांसी के फंदे से लटके मिले। यह घटना मौदहा के अलीपुरा गांव की है।

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां मंगलवार को घर के अंदर ही पिता, बेटी और बेटे के शव फांसी के फंदे से लटके मिले। इस घटना की जानकारी मिलते ही लोगों के बीच हड़कंप मच गया। यह घटना मौदहा के अलीपुरा गांव की है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही इस घटना के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच- पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार शुरुआती जांच में पिता ने पहले अपनें दोनों बच्चों को फांसी पर चढ़ा दिया, फिर उसके मौत के बाद खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर लीं।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना हैं कि किसी ने आपसी दुश्मनी निकालने के लिए हत्या कर दी होगी। हालांकि अभी तक इस घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि अलीपुरा गांव में मृतक अमर सिंह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था।

मंगलवार सुबह जब उसके घर से किसी की आवाज नहीं सुनी तो गांव के कुछ लोगों ने घर के अंदर गया। जहां देखा कि तीनों के शव फांसी के फंदे से लटके हुए थे। जिसके बाद इस घटना की जानकारी तुंरत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।

जहां बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद को लेकर किसी ने हत्या कर दी होगी। हालांकि पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और छानबीन के बाद ही इस घटना का खुलासा हो पाएगा।

Tags

Next Story