यूपी में डीसीएम और टेंपो के बीच भीषण टक्कर, मौके पर 7 श्रमिकों की मौत

यूपी में डीसीएम और टेंपो के बीच भीषण टक्कर, मौके पर 7 श्रमिकों की मौत
X
यूपी में डीसीएम और टेंपो के बीच भीषण टक्कर (collision) हो गई। इससे कारण 7 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

यूपी में लॉकडाउन (Lockdown-3.0) के बीच एक बड़ा हादसा सामने आया है। सोमवार देर रात मथुरा जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम और टेंपो के बीच भीषण टक्कर हो गई। इससे मौके पर 7 श्रमिकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, दो व्यक्ति घायल हो गए हैं। यह घटना भरतपुर मार्ग पर उमरी गांव के पास की है।

बताया जा रहा है कि ये सभी मृतक श्रमिक मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। मरने वालों में से चार महिलाए भी शामिल हैं। घटना पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है। उधर, घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

वहीं घटना के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। गाड़ी के नंबर से छानबीन की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हादसे में शामिल सभी लोग मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के चांगला थाना के पटली बसरा गांव के रहने वाले हैं।

लॉकडाउन के चलते लोग मथुरा में फंसे हुए थे। इन लोगों को जानकारी मिली थी कि मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लिए बस जा रही है। इसके बाद सभी लोग सोमवार रात एक टेंपो में सवार होकर जाजम पट्टी जा रहे थे। अचानक मोगर्रा थाना क्षेत्र में मथुरा-भरतपुर मार्ग पर उमरी गांव के पास डीसीएम ने टेंपो में टक्कर (Collision) मार दी।

इससे मौके पर 7 श्रमिकों की दर्दनाक मौत (Death) हो गई। जबकि, दो व्यक्ति घायल हो गए हैं।

Tags

Next Story