किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में लगी भीषण आग, लिफ्ट में हुआ धमाका

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में भीषण आग लग गई। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) बताया जा रहा है। यह घटना बुधवार रात केजीएमयू के ट्रामा सेंटर की है। बता दें कि ट्रामा सेंटर वार्ड के दूसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई।
हालांकि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालात को देखते हुए लोग आग बुझाने में जुट गए। वहीं अन्य लोगों ने दमकल विभाग (Fire department) को सूचित किया। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल रहा।
आग लगने से लिफ्ट में हुआ धमाका
पुलिस ने बताया कि आग बुझाने के बाद अंदर काफी छानबीन की, लेकिन अभी तक किसी की मौत या घायल होने की सूचना नहीं मिली। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट पाया गया। हालांकि इस घटना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
साथ ही हमारी पुलिस टीम मामले के तहत जांच कर रही है। घटना की पूछताछ में केजीएमयू ट्रामा सेंटर के प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि बुधवार रात को दूसरी मंजिल पर लगी लिफ्ट में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई।
आग की लहर को देखते हुए तुंरत भर्ती करीब 175 मरीजों को बाहर निकाला गया। आर्थोपेडिक और मेडिसिन वार्ड के कॉरीडोर में कुछ फॉल्स हो गई थी। इसके चलते शॉर्ट सर्किट हो गया। आग के चलते लिफ्ट में भी धमाका हुआ। लिफ्ट के चैंबर में आग की लपेटे उठने लगी।
देखते ही देखते सभी वार्ड में धुआं भर गया। मौके पर दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी भी मरीज को चोट नही आई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS