Coronavirus: अलीगढ में कोरोना संक्रमण का पहला मामला, जमात में शामिल हुआ था शख्स

Coronavirus: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus In Up) को लेकर अलर्ट तेज हो गया है, कल ही राज्य के 15 जिलों के कई क्षेत्रों को सील कर दिया गया है ताकि कोरोनावायरस की चैन (Break Coronavirus Chain) को रोका जा सके। उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव (Covid 19 Positive) के कई मामलें ऐसे आए हैं, जो दिल्ली निजामुदीन मरकज (Delhi Nizamuddin Markaz) में शामिल हुए थे।
आज यूपी के अलीगढ (Aligarh) में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया जहां अभी तक एक भी केस नहीं था। अलीगढ में सामने आया पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज जमात में शामिल हुआ था, लेकिन दिल्ली निजामुदीन जमात में नहीं बल्कि शहर में ही 12 मार्च को हुई जमात में।
फिरोजाबाद का है शख्स
अलीगढ में जो कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला सामने आया है, उस शख्स की उम्र 22 वर्ष है। शख्स फिरोजाबाद (Firozabad UP) में रहता है और 12 मार्च को अलीगढ में जमात इवेंट में शामिल होने आया था। अलीगढ डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सीबी सिंह ने बताया कि इस शख्स का दिल्ली निजामुदीन मरकज वाले मामले से कोई संबंध नहीं है। संक्रमित शख्स और अन्य 9 लोगों को 30 मार्च से होम क्वारंटीन किया हुआ था, जांच में अन्य लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 410 हो गई है।
First #COVID19 positive case reported in Aligarh today. The 22-yr-old man, who tested positive, is a resident of Firozabad & had come to Aligarh on March 12 to attend Jamaat event here in the city. He has no connection to Jamaat event in Delhi: Aligarh DistrictMagistrate CB Singh pic.twitter.com/diRXtAQWbo
— ANI UP (@ANINewsUP) April 9, 2020
5734 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि
लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक देश में 5734 संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है, और 166 लोगों की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटो में 549 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं, और 17 मौते हुई हैं। आपको बता दें कि कल देशभर में 13143 सैंपल को जांच के लिए भेजा है, जबकि अब तक भारत में कुल 1 लाख 30 हजार कोरोना टेस्ट (Total Corona Test In India) किए जा चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS