यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के गृहजनपद में कोरोना वायरस से पहली मौत, संपर्क में आने वाले सभी लोगों को किया आइसोलेट

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से पहली मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह युवक बस्ती जिले का रहने वाला है और गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना का इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान मंगलवार को युवक की मौत हो गई।
इस मृतक में पिछले सफ्ताह बुधवार को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी। गोरखपुर में कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत के बाद उनके संपर्क में आए सभी डाक्टरों, पैरामेडिकल स्टॉफ और तीमारदारों को आइसोलेट कर दिया गया है।
साथ ही बस्ती में भी यह मृतक जितने लोगों के संपर्क में आए सभी लोगों की तलाशी कर आइसोलेट किया जा रहा है। इस युवक के कोरोना से कहीं और लोगों में फैल न जाए इसके लिए संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है।
युवक को सांस लेने में हो रही थी तकलीफ
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार रात को युवक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसे देखते हुए पहले ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। फिर मेडिसिन विभाग के वार्ड में शिफ्ट कर दिया थ। हालात ज्यादा खराब होने के चलते उसे कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार को युवक की मौत हो गई।
बता दें कि यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 107 पहुंच चुका है। मंगलवार तक 7 और नए मरीज सामने आए है। देखते- देखते कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब तक यूपी के 15 जिलों में कोरोना फैल चुका है।
सबसे अधिक 41 कोरोना मरीज नोएडा में, मेरठ में 19, आगरा में 12, लखनऊ में 9, गाजियाबाद में 8, बरेली में 6, पीलीभीत और वाराणसी में 2-2 और मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, कानपुर,शामली, जौनपुर, बागपत और बुलंदशहर में एक-एक मरीज पाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS