Coronavirus: अमरोहा में पांच और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, 7 पहुंचा आंकड़ा

Coronavirus: अमरोहा में पांच और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, 7 पहुंचा आंकड़ा
X
3 दिन पहले लगभग 16 लोगों का सैंपल जांच के लिए मेरठ भेजा गया था। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें दो लोग निजामुद्दीन इलाके में हुई तब्लीगी जमात से जुड़े बताए जा रहे हैं। जबकि दो अन्य लोग अमरोहा गैर प्रांत से धर्म प्रचार के लिए आए हुए थे।

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में लगातार कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिले में कोविड 19 वायरस से संक्रमित 5 लोग और मिले हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

बता दें कि इन सभी के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। गुरुवार देर शाम आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव 5 मरीज पाए गए हैं। जिसके बाद सभी को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। साथ ही जिन मोहल्लों में कोरोना पॉजिटिव लोग पाए गए हैं उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमित लोग दिल्ली निजामुद्दीन इलाके से आए थे। जबकि दो अन्य प्रांत से पहुंचे थे। पांचवा पॉजिटिव व्यक्ति अमरोहा का ही मूल निवासी हैं और वह दिल्ली में टैक्सी चलाता है।इसी के साथ जनपद अमरोहा में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 7 हो गई है।

जांच के लिए मेरठ भेजे गए सैंपल

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक 3 दिन पहले लगभग 16 लोगों का सैंपल जांच के लिए मेरठ भेजा गया था। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें दो लोग निजामुद्दीन इलाके में हुई तब्लीगी जमात से जुड़े बताए जा रहे हैं। जबकि दो अन्य लोग अमरोहा गैर प्रांत से धर्म प्रचार के लिए आए हुए थे।


Tags

Next Story