राज्यसभा सांसद और सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा का निधन, पार्टी ने जताया शोक

समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा का निधन हो गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने 79 वर्ष की उम्र में शुक्रवार शाम अंतिम सांस ली है। बेनी प्रसाद वर्मा के निधन पर समाजवादी पार्टी ने शोक जताया है।
राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा लंबे समय से अस्वस्थ्य चल रहे थे। लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के निजी अस्पताल में शुक्रवार शाम अंतिम सांस ली है। समाजवादी पार्टी की तरफ से निधन की जानकारी दी गई है। समाजवादी पार्टी ने कहा है कि हम सबके प्रिय बाबू जी के निधन से पार्टी को अपूर्णीय छति हुई है।
समाजवादी पार्टी के अधिकृत ट्विटर हैंडल से ट्विट किया गया है कि वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय बेनी प्रसाद वर्मा जी एवं हम सबके प्रिय 'बाबू जी' जी का निधन अपूरणीय क्षति है। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! शत-शत नमन एवं अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।
समाजवादी पार्टी के थे संस्थापक सदस्य
बेनीप्रसाद वर्मा पार्टी के संस्थापक सदस्य थे। पार्टी की स्थापना से लेकर यूपी में सरकार बनवाने तक हर पड़ाव पर साथ रहे। इसके अलावा कैसरगंज क्षेत्र पर दबदबा था। चार बार वहां से सांसद बने।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS