सीएम योगी का वादा, यूपी में निकाय चुनाव के बाद बहेगी ''विकास की गंगा''

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जीते तो राज्य में 'विकास की गंगा' बहेगी।
योगी ने चुनावी सभा में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव के बाद भाजपा के मेयर, पालिकाध्यक्ष और चेयरमैन बनेंगे तो प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी।
ये भी पढ़ें - शशि थरूर के विवादित कमेंट पर मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने दिया कूल जवाब
उन्होंने कहा कि हमने सरकार गठन के साथ ही विकास का रास्ता तैयार करने का स्वप्न देखा था। सरकार नगर निगम, पालिका तथा पंचायत को विकास के लिए जो पैसा भेजेगी, उसका सदुपयोग तभी संभव है जब हमारे ही जनप्रतिनिधि निकायों में हो। प्रदेश के शहरों के जो भी प्रमुख उत्पाद हैं, उनकी मार्केटिंग सरकार करेगी।
सीएम ने कहा कि निकाय चुनाव सामान्य रूप से स्थानीय चुनाव होते हैं। सरकार और राजनीतिक दलों को हस्तक्षेप करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन हमने महसूस किया कि केंद्र और प्रदेश की योजनाओं को जनता के स्तर तक लागू किया जाए।
सपा-बसपा ने 'नगरीय' को 'नारकीय' बना दिया था, लेकिन आज प्रदेश में दंगे नहीं हो रहे हैं, अपराधी भाग रहे हैं और देश-दुनिया के उद्योगपति आ रहे हैं। गोरखपुर की चुनावी सभा में योगी ने कहा कि भाजपा ने इस चुनाव में हर तबके और वर्ग के लोगों को मैदान में उतारा है, ताकि नगर निकाय में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो। सपा और बसपा ने कोई ठोस कार्य नहीं किया, जिससे विकास कार्य बाधित हुए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS