डायल-100 की टीम पर दबंगों ने किया हमला, तीन पुलिसकर्मी जख्मी

डायल-100 की टीम पर दबंगों ने किया हमला, तीन पुलिसकर्मी जख्मी
X
बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई क्षेत्र में मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल-100 पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला कर तीन पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को जानकारी दी कि मंगलवार को महाराजगंज तराई के लोवकहवा गांव में मारपीट की सूचना मिलने पर डायल-100 सेवा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी।

बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई क्षेत्र में मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल-100 पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला कर तीन पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को जानकारी दी कि मंगलवार को महाराजगंज तराई के लोवकहवा गांव में मारपीट की सूचना मिलने पर डायल-100 सेवा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी।

बीच बचाव करने पर छह दबंगों ने टीम पर ही हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस हमले में पीआरबी प्रभारी योगेंद्र प्रताप तिवारी, कान्स्टेबल दीप नारायण और एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया। हमले की सूचना मिलने पर महाराजगंज तराई थाने की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर तीनों पुलिसकर्मियों की जान बचाई।

अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि पीआरबी प्रभारी योगेंद्र तिवारी की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बुधवार को आरोपी दिनेश, अयोध्या और संजय को गिरफ्तार कर लिया। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज कराया जा रहा है।

यूपी में ही पिछले दिनों बच्चा चोरी की अफवाह को रोकने के लिए एक गांव में पहुची पुलिस पर भी लोगों ने हमला कर दिया था। पुलिस पर ही लगातार हो रहे हमले से प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story