रंजीत हत्याकांड मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, सामने आया संदिग्ध का CCTV वीडियो

रंजीत हत्याकांड: विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की रविवार को लखनऊ के हजरतगंज के पास ग्लोब पार्क में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जहां पुलिस की कारवाई के बाद एक बड़ा खुलासा किया गया है।
पुलिस को एक CCTV वीडियो मिला है। जिसमें एक संदिग्ध को जाते हुए देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने फोटो निकालकर पूरे इलाके में जगह जगह छिपका दिया गया है। वहीं सूचना देने वाले व्यक्ति को 50,000 इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही यह भी कहा है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। आप सूचना मोबाइल न०-9454400137 पर या मेल आईडी[email protected] पर दे सकते हैं।
हिन्दूवादी नेता रणजीत बच्चन हत्याकांड में संदिग्ध का सीसीटीवी वीडियो जारी... जानकारी मिलते ही @lkopolice को दे सूचना । pic.twitter.com/9JRhl52moZ
— Gagan Mishra (@gaganishere) February 2, 2020
लेकिन छानबीन में आपसी रंजिश का मामला सामने आया था। रणजीत बच्चन की हत्या के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं रंजीत की पत्नी ने कहा कि उनके पति को पहले से ही धमकियां मिल रही थीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS