रंजीत हत्याकांड मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, सामने आया संदिग्ध का CCTV वीडियो

रंजीत हत्याकांड मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, सामने आया संदिग्ध का CCTV वीडियो
X
रंजीत हत्याकांड: विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत हत्याकांड मामले में लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोड़ा ने बड़ा खुलासा किया है। जहां CCTV से एक संदिग्ध की फोटो मिली है। इस तस्वीर को पूरे इलाके में जगह जगह लगा दिया गया है। सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम देने की घोषणा की है।

रंजीत हत्याकांड: विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की रविवार को लखनऊ के हजरतगंज के पास ग्लोब पार्क में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जहां पुलिस की कारवाई के बाद एक बड़ा खुलासा किया गया है।

पुलिस को एक CCTV वीडियो मिला है। जिसमें एक संदिग्ध को जाते हुए देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने फोटो निकालकर पूरे इलाके में जगह जगह छिपका दिया गया है। वहीं सूचना देने वाले व्यक्ति को 50,000 इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही यह भी कहा है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। आप सूचना मोबाइल न०-9454400137 पर या मेल आईडी[email protected] पर दे सकते हैं।

लेकिन छानबीन में आपसी रंजिश का मामला सामने आया था। रणजीत बच्चन की हत्या के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं रंजीत की पत्नी ने कहा कि उनके पति को पहले से ही धमकियां मिल रही थीं।

Tags

Next Story