यूपी में सामने आयी पुलिस की अमानवीय हरकत, सड़कों पर लिटा कर दो युवकों से पलटी मरवाया

यूपी में सामने आयी पुलिस की अमानवीय हरकत, सड़कों पर लिटा कर दो युवकों से पलटी मरवाया
X
यूपी में पुलिस के अमानवीय हरकत (Inhuman Movement) सामने आई है। दो युवक को सड़कों पर लिटा कर पलटी मरवाया।

यूपी में पुलिस की एक बार फिर अमानवीय हरकतें सामने आई हैं। हापुड़ (Hapur) में कुछ पुलिसवालों ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए दो प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) को आग के जैसी तपती सड़कों पर लिटा दिया।

इतना ही नहीं दोनों को लिटाकर एक छोर से दूसरे छोर की ओर पलटते हुए कुछ दूर चलने को भी कहा। इस घटना के दौरान किसी व्यक्ति ने पुलिस की हरकतों का पूरा खेल कैद कर लिया। इसके बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया गया।

पुलिस की अमानवीय चेहरा का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कुछ पुलिसकर्मी अपनी वर्दी का फायदा उठाकर अमानवीय (Inhuman) हरकतें की है। इसे देख योगी सरकार ने अफसरों को श्रमिकों के साथ मानवीय व्यवहार करने का निर्देश दिया गया। बावजूद एक बार पुलिस की इस तरह की हरकतें सामने आई है।

बिना मास्क लगाए बाहर निकले थे युवक

बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों को घर से मास्क पहनकर निकलना अनिवार्य कर दिया गया। यदि कोई नियम का उल्लंघन का करता है तो उसे जुर्माना भरना होगा, लेकिन हापुड़ में पुलिस ने अपनी मनमर्जी युवकों को सजा दे डाली। दरअसल दोनों युवक बिना मास्क लगाए रेलवे फाटक से गुजर रहे थे।

इस बीच पुलिस की नजर दोनों युवक पर पड़ गई। इसके बाद दोनों युवक को रेलवे ट्रैक पर लिटा कर एक छोर से दूसरे छोर की ओर पलटी मरवाकर कुछ दूर तक चलवाया। अभी के गर्मी से सड़कों से आग की लहर निकल रही है, बावजूद पुलिस को युवकों पर दया नहीं आया। हालांकि इस घटना पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया।



Tags

Next Story