Kamlesh Tiwari Murder : मां ने रखी हत्यारों का चेहरा दिखाने की मांग, जानिए क्या है बड़ी वजह

Kamlesh Tiwari Murder : मां ने रखी हत्यारों का चेहरा दिखाने की मांग, जानिए क्या है बड़ी वजह
X
कमलेश तिवारी हत्याकांड (Kamlesh Tiwari Murder) के दोनों मुख्य आरोपियों को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद कमलेश तिवारी की मां ने बेटे के हत्यारों का चेहरे दिखाए जाने की मांग रखी है।

कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari) की बेरहमी से 15 बार चाकू से हमला कर उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यकांड मामले में एटीएस की टीम ने दोनों मुख्य आरोपियों अश्फाक और मोइनुद्दीन को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारों की गिरफ्तारी होने के बाद कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी ने कहा कि मैं आरोपियों की गिरफ्तारी के खुश हूं। लेकिन उनका चेहरा दिखाने की मांग रखी है। इसके अलावा दोनों आरोपीयों को फांसी दिए जाने को कहा है।

चेहरों का मिलाना चाहती है मां

अब कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी ने पुलिस के सामने एक और मांग रखी है। उनकी मांग है कि उनके बेटे की हत्या के आरोपी अश्फाक और मोइनुद्दीन की शक्ल सबके सामने दिखाई जाए। मां का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से कमलेश तिवारी के हत्यारों का चेहरा मिलाना चाहती है।

मांग के समर्थन में लामबंद हुए लोग

लोगों का मानना है कि कमलेश तिवारी की मां की मांग बिल्कुल जायज है। उनकी इस मांग के समर्थन में लोगों का कहना है कि जिन हत्यारों का चेहरा सीसीटीवी की फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है। उन्हें गिरफ्तार करने के बाद पुलिस सबके सामने नकाब में क्यूं लेकर आई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story